Jasprit Bumrah and Hardik Pandya played because of our selection says MSK Prasad | वनइंडिया हिंदी

2019-08-02 76

India's selection panel has been under the scanner in recent times, ever since Sunil Gavaskar called them 'lame ducks' who were potentially bullied by the team management. If this committee lacked vision, then how did Jasprit Bumrah, who is predominantly considered a white-ball bowler, has been eased into Test cricket and he becomes No.1 whom nobody ever thought that could be cut out for longer formats, has been groomed and inducted into Test squad in such a short span of time.

मुख्य चयनकर्ता ने आलोचकों को दिया जवाब, कहा- दूरदर्शी नहीं होते तो पंत टेस्ट टीम में कैसे आते भारतीय क्रिकेट टीम की चयनसमिति उस समय निशाने पर आने लगी जब विंडिज दौरे के लिए बिना किसी मीटिंग के खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया गया। चयनसमिति पर दूरदर्शी नहीं होने के आरोप लगे, लेकिन इस पैनल के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद का मानना है कि अगर ऐसा होता तो ऋषभ पंत कैसे इतने कम समय में टेस्ट टीम में जगह बना पाते, क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था कि उन्हें लंबी अवधि के प्रारुप में जगह मिल पाएगी।

#JaspritBumrah #HardikPandya #MSKPrasad